हापुड़, मई 16 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में डीएम अभिषेक पांडेय से मिला। उन्होंने हापुड़ गन्ना समिति में 7 करोड़ घोटाले की जांच से जिला गन्ना अधिकारी को हटाने की मांग की। जिलाध्यक्ष पवन ह्ूण ने कहा कि सिंभावली 70 हजार कुंतल चीनी व बृजनाथपुर शुगर मिल 27 हजार कुंतल चीनी 300 रूपए से कम दाम पर बेची है। पिछले कई साल का रिकार्ड देखा तो इतनी नमी चीनी में कभी नहीं आई, नमी की कोई रिपोर्ट नही है। इस पूरे मामले में 23 करोड़ का घोटाला हुआ, जिसकी जांच कराई जाए। प्रबंधक समिति का एक खाता होता है जिसमें उसके मेंटेनेंस का पैसा व किसानों के गन्ने भुगतान का पैसा आता है। उसमें एफडी होती है जिसकी जानकारी जिला गन्ना अधिकारी को होती है। हर तीसरे महीने वाउचर व समिति की बैक स्टेटमेंट तक...