सीतामढ़ी, मई 26 -- रीगा, संवाद सूत्र। संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा तथा रीगा चीनी मिल मजदूर सभा के तत्वावधान में किसानों तथा कामगारों के ज्वलंत सवालों पर रीगा में किसान-कामगार महापंचायत का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मोर्चा अध्यक्ष पारसनाथ सिंह तथा मजदूर सभा के अध्यक्ष रामबाबू राय ने संयुक्त रुप से किया। महापंचायत में 500 इलाके के किसान तथा रीगा चीनी मिल के मजदूर शामिल थे। महापंचायत में कहा गया कि सरकार तथा मिल प्रबंधन की उपेक्षा से किसान- कामगार तबाह हैं रीगा चीनी मिल खुलने की खुशी किसानों तथा कामगारों को सुनिश्चित कराना सरकार का काम है। पिछले दिन गन्ना सचिव बिहार ने मई माह में किसानों के बकाये 52 करोड़ गन्ना मूल्य के भुगतान की घोषणा की थी उसपर अमल हो। इसके साथ हीं गन्ना विकास विभाग में गन्ना की खेती पर अनुदान में भारी अनियमितता की ईंखायुक्त...