बिजनौर, अक्टूबर 14 -- बाखराबाद उर्फ खटाई में भकियू अराजनैतिक के किसानों ने 120 पोस्टकार्ड लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिजनौर से गंगा एक्सप्रेस-वे तथा 500 रुपये गन्ना मूल्य मांगा। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के न्याय पंचात अध्यक्ष राजीव त्यागी व ग्राम अध्यक्ष गौरव कुमार प्रजापति के नेतृत्व में ग्राम बाबराबाद ऊई खटाई के किसानों ने अपने गांव के डाकघर से 120 पोस्टकार्ड खरीदे। किसानों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को प्रेषित 120 पोस्ट कार्डस् लिखकर गंगा एक्सप्रेस-वे को बिजनौर जिले से होकर गुजरने व गन्ना मूल्य 500 रुपये से अधिक घोषित करने की मांग की गई। इस अवसर पर राकेश त्यागी, मुनीष त्यागी, धनन्जय त्यागी, हरिराज त्यागी आदित्य त्यागी, गिरीश त्यागी व सुरेशा शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...