लखनऊ, दिसम्बर 7 -- काकोरी, संवाददाता। एलडीए की वरुण विहार योजना के तहत अधिग्रहित की जा रही जमीन के मुआवजे को लेकर रविवार को किसानों की महापंचायत का आयोजन किया गया। काकोरी के जलियामऊ में आगरा एक्सप्रेसवे के पास आयोजित महापंचायत में 12 गांवों के सैकड़ों किसान शामिल हुए। किसानों ने सर्वसम्मति से 1.25 करोड़ रुपये प्रति बीघा की दर से मुआवजा तय करने की मांग दोहराई। इस दौरान पूर्व सांसद व पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर सहित कई स्थानीय नेता भी मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाएगा। 12 गांवों के सभी किसानों को समान रूप से 1.25 करोड़ रुपये प्रति बीघा का मुआवज़ा मिलना चाहिए। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि मुआवज़ा निर्धारण की प्रक्रिया को स्प...