गाज़ियाबाद, मई 3 -- गाजियाबाद। किसानों ने शनिवार को हापुड़ चंगी पर धरना देकर जाम लगा दिया। उन्होंने मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में प्रदर्शन किया। किसान सेना की अगुवाई में लगभग 100 किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली और अन्य वाहनों से हापुड़ चुंगी एकत्रित हुए। किसान सुबह करीब 11 बजे हापुड़ चुंगी पहुंच गए और सड़क पर वाहन खड़े करने के बाद धरना देकर बैठ गए। इस कारण एक तरफ का यातायात बंद हो गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने नारेबाजी भी की। सूचना पर पहुंची कविनगर थाना पुलिस ने 10 मिनट के अंदर ही किसानों को सड़क से हटा दिया। इसके बाद किसानों ने सड़क किनारे खड़े होकर करीब एक घंटे तक विरोध जताया। सूचना मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पं...