सोनभद्र, मई 19 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के भैसवार गांव स्थित सेमरिहवा बस्ती में सैकड़ों किसानों ने सोमवार को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के बैनर तले मनमानी चकबंदी का विरोध करते हुए चक्का जाम कर चकबंदी अधिकारी का पुतला दहन किया। इस दौरान चकबंदी में अधिकारियों पर मनमानी किए जाने का आरोप लगाया। किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के आदेश का पालन न करते हुए मनमानी सर्वे एवं मनमानी चकबंदी का काम किया जा रहा है। 13 फरवरी को भैसवार गांव के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मिलकर गांव में चकबंदी की व्यापक अनियमितता की शिकायत की थी। जिसमें जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी को गांव में जाकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया था। इसके बाद भी चकबंदी अधिकारी की तरफ से गांव में जाकर किसानों की समस्याओं का समाध...