संतकबीरनगर, अक्टूबर 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना, दलहन विकास योजना, कृषि अवसंरचना निधि परियोजनाओं की शुरुआत की। कलक्ट्रेट सभागार में किसानों को उनके संबोधन का प्रसारण सुनाया गया। इस मौके पर जिले में दलहन-तिलहन के लिए चयनित किसानों को कलक्ट्रेट सभागार में बीज का वितरण किया गया। प्रतीकात्मक रूप से नौ किसानों को मिनी किट वितिरत किया गया। मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी, जिलाधिकारी आलोक कुमार और मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी ने मिनी किट के साथ ही राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना अंतर्गत पशुधन सुधार का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 20 लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितिरत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कृषि धन धान्य योजना, दलहन विकास योजना, कृषि अवसंरचना निधि और 1100...