बरेली, नवम्बर 20 -- विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग एवं प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने किसानों की समस्याओं को सुना। इस अवसर किसानों ने प्रधानमंत्री का सीधा संवाद भी सुना। किसानों की समस्याओं को जायज मानते हुए मंत्री राठौर ने नाराजगी जताते हुए समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से कराने को कहा। किसान दिवस में आये किसानों ने पहले समस्या, सरकारी योजनाओं में बैंक द्वारा सरलता से ऋण की उपलब्धता की मांग की। ऋण लेने को बैंकों के चक्कर काटकर थम जाते हैं। गन्ना पिछला बकाया किसानों को नहीं मिला है। सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा। कई मिल अभी तक पैसा दबाये हुए हैं। गन्ना तौल में दिक्कत आती हैं। गांवों में निराश्रित पशुओं और बन्दरों की समस्या लगातार बढ़ रही है। शहर से बंदरों को पकड़कर गांवों के आसपास छ...