घाटशिला, अगस्त 26 -- डुमरिया, संवाददाता। प्रखंड सभागार में दस पंचायत के किसानों के लिए सोमवार को एक दिवसीय खरीफ फसल की खेती पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान किसानों के खरीफ फसल के विभिन्न तरीकों के बार में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान कृषि विभाग आत्मा, पशुपालन, मत्सय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान कृषि विभाग आत्मा से एटीएम रसोराज महतो ने किसानों को खरीफ फसल में अच्छी उत्पादन कर परिवार को विकास की राह पर अग्रसर करने तथा मत्सय पदाधिकारी वीरसिंह बेसरा ने मछली की अच्छी पैदावार करने की जानकारी दी। इसके साथ ही कहा कि किसान सही समय पर फसल बीमा अवश्य करायें, ताकि फसल में किसी प्रकार का कोई नुकसान हो तो उसकी क्षति पूर्ति के लिए सरकार से आवेदन किया जा सके। कार्यशाला के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने किसानों को स...