बिहारशरीफ, मई 31 -- किसानों ने सीखे कीट नियंत्रण करने की नई तकनीक फोटो: खरीफ: रहुई के प्रशिक्षण भवन में शनिवार को खरीफ महोत्सव का उद्घाटन करते प्रमुख बाबूलाल राम व अन्य। रहुई, एक संवाददाता। प्रखंड के प्रशिक्षण भवन में शनिवार को खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को खरीफ फसलों की खेती के लिए नई तकनीकें, बेहतर फसल प्रबंधन और प्रभावी कीट नियंत्रण के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया। इसमें किसानों को आधुनिक कृषि विधियों से परिचित कराया गया, ताकि वे अपनी पैदावार बढ़ा सकें और कीटों से फसलों को बचा सकें। कृषि अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के गुर सिखाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख बाबूलाल राम ने की। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार चौधरी, बीडीओ धर्मराज कुमार, सीओ मनोज ...