रामपुर, अगस्त 4 -- भाखड़ा वियर गेटों के बंद रहने और उत्तराखंड से नदियों में आ रहे पानी के कारण सैकड़ों किसानों की धान और गन्ना जैसी फसलें जलमग्न हैं। इसी से प्रभावित किसानों ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और समस्या का समाधान व नुकसान का मुआवजा दिए जाने की मांग की। रविवार को तहसील क्षेत्र के गांव रामनगर, पर्वतबास, बिशारदनगर, खौदलपुर और रतनपुरा आदि गांवों के प्रभावित किसान एकत्रित होकर जुलूस की शक्ल में सिंचाई विभाग के कार्यालय पर पहुंच गए। अवकाश होने के कारण किसानों ने गेट पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई। आक्रोशित किसानों ने बताया कि उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते भाखड़ा डैम का जल स्तर बढ़ रहा है। जबकि डैम में नवनिर्माण वियर गेटों के बंद होने पर डैम से निकलने वाली धीमरी नदी का जलस...