हरिद्वार, नवम्बर 12 -- किसानों ने सहायक गन्ना आयुक्त हिमानी पाठक का घेराव किया और कार्यालय में तालाबंदी कर दी और दरी बिछाकर बैठ गए। सहायक गन्ना आयुक्त ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की लेकिन किसान नहीं माने। इस दौरान किसानों ने मांगे पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दे दी। जिससे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। बुधवार को किसानों ने भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में सहकारी गन्ना विकास समिति ज्वालापुर में भक्तनपुर के किसान तालाबंदी करने पहुंच गए। जहां पहले से ही सहायक गन्ना आयुक्त हिमानी पाठक किसानों की समस्या सुनने पहुंची हुई थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...