सहारनपुर, अगस्त 14 -- देवबंद। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाल सीएम को ज्ञापन भेजा। मुख्यमंत्री से गन्ना मूल्य 700 रुपये घोषित किए जाने समेत विभिन्न मांगो का शीघ्र समाधान करने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन से संबंधित किसानों ने मंगलौर चौकी पर एकत्र होकर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गात तिरंगा रैली निकाली। रैली स्टेट हाइवे से होती हुई एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां एसडीएम की गैरमौजूदगी में किसानों ने तहसीलदार पुष्पांकर देव को विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन दिया गया। किसानों ने कहा कि उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य नहीं मिल पा रहा है। इसलिए आगामी वर्ष में गन्ना भाव 700 रुपये कुंतल घोषित किया जाए। साथ ही जिन मिलों पर किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है, उनसे शीघ्र भुगतान दिलाया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में बेहसहारा पशुओं...