चम्पावत, मार्च 26 -- दूबड़ सहकारी समिति के आंदोलनरत किसानों ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। उन्होंने समिति में हुए घपले की जांच एसआईटी से कराने की मांग की। इधर किसानों का आमरण अनशन जारी रहा। बुधवार को साधन सहकारी समिति दूबड़ में किसानों ने हवन यज्ञ किया। आंदोलनकारी हरीश शर्मा ने बताया कि किसानों से समिति का ऋण बकाया हटाने, फसल बीमा का लाभ देने के साथ ही समिति में हुए 64 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग को लेकर चार मार्च से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांग नहीं मानी जा रही हैं। जिसके बाद उन्होंने बीते सोमवार से आमरण अनशन शुरू किया है। बताया कि आमरण अनशन पर बैठे त्रिलोचन भट्ट, घनश्याम भट्ट, हयात सिंह बोहरा और जय राम बैठे हैं। आंदोलन को शिवराज बोहरा, टीकाराम जोशी, खष्टीबल्लभ, केशव दत्त भट्ट, हरीश...