एटा, जून 9 -- सरकार की ओर से मिले लक्ष्य से आधे गेहूं की खरीदारी नहीं हो सकी। गेहूं खरीदने के लिए किसानों ने पूरी तरह से सरकारी क्रय केंद्रों से मुंह मोड़ लिया। अधिकांश किसानों ने मंडी में ही गेहूं को बेचा है। ऐसे में गेहूं खरीद केंद्र 15 जून से बंद हो जाएंगे। यहां पर अभी तक एक लाख 20 कुतंल गेहूं की खरीद हो सकी है। सरकार की ओर एटा में गेहूं की खरीद करने के लिए तीन लाख 80 कुंतल गेहूं खरीदने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके लिए जिले भर में 77 क्रय केंद्रों को खोला गया था। गेहूं की सीजन में सभी केंद्रों पर मात्र एक लाख 20 हजार 124 कुंतल गेहूं की खरीद ही केंद्रों पर हो सकी है। इन केंद्रों पर खरीद की तारीख 15 जून निर्धारित है। जबकि अधिकांश किसान अपना गेहूं बेच चुका है। सरकारी क्रय केंद्र की दर 2425 रुपये तक की गई थी। गेहूं की खरीद होते ही बाजार ...