कानपुर, जुलाई 12 -- कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर में शनिवार को किसानों को कृषि चौपाल के आठवें एपिसोड समेकित जीवनाशी प्रबंधन का प्रसारण दिखाया गया। केंद्र प्रभारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि कृषि शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम हर महीने डीडी किसान टीवी चैनेल और ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को इन प्रसारणों को दिखा कर तकनीकी जानकारी दी जाती है। डॉ. राजेश राय, डॉ. खलील खान, डॉ. शशिकांत, डॉ.अरुण कुमार सिंह, डॉ. निमिषा अवस्थी, उपेंद्र सिंह, शुभम यादव, गौरव शुक्ला, भगवान पाल आदि ने उन्नत प्रजातियों व खरपतवार आदि की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...