झांसी, दिसम्बर 12 -- शहर में यूरिया की किल्लत बरकरार है। गुरुवार को रक्सा में खाद न मिलने से महिला व अन्य किसान आक्रोशित हो गए। उन्होंने बहुउद्देशीय सहकारी समिति के सचिव, अध्यक्ष और कंप्यूटर ऑपरेटर को बंधक बना लिया। गेट पर ताला जड़कर जमकर नारेबाजी की। वहीं पुलिस ने किसी तरह समझाकर मामला शांत कराया। ताला खुलवाकर लोगों को मुक्त कराया। रक्सा बहुउद्देशीय सहकारी समिति पर गुरुवार सुबह से ही खाद लेने के लिए दूर-दूर तक किसानों की कतारें लग गईं। यूरिया खाद के लिए लाइन में लगे थे। दोपहर 3 बजे तक खाद का वितरण न होने पर महिला किसानों और लगभग 50 अन्य किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच कर्मचारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वह और आक्रोशित हो गए। उन्होंने समिति के सचिव कमलेश य...