गंगापार, जून 20 -- बरसात की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों ने धान का बेहन लगाना शुरू कर दिया है। मांडा दक्षिणी पहाड़ी क्षेत्र के भी तमाम गांवों में धान के बेहन लगाते किसान खेतों में दिखाई पड़ने लगे हैं। दो दिन हुई आंशिक बरसात के बाद मांडा उपरौध क्षेत्र के उसकी खुर्द गांव के किसान रमाकांत सिंह, राजकुमारी, रामायण सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, शेषमणि, सच्चिदानंद, राजपति, रमेश कुमार, अखिलेश सिंह आदि किसानों ने खेतों में धान बेहन लगाना शुरू कर दिया है। बरसात की आमद के साथ ही किसानों में यह भी चर्चा है कि यदि इस बार ठीक ढंग से बरसात हुई, तो पिछले दो वर्षों से हो रही अनावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी। मांडा दक्षिणी पहाड़ी भू भाग में बसे उपरौध क्षेत्र के अलावा क्षेत्र के अन्य तमाम गांवों के खेतों में किसानों की चहल पहल बर...