मुजफ्फर नगर, जून 23 -- किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं व अधिकारियों के बीच वार्ता बेनतीजा रही। जिसके चलते किसानों ने अनिश्चित कालीन धरने की घोषणा कर दी। किसानों ने धरने पर 27 जून को महापंचायत का भी ऐलान कर दिया। संगठन के तहसील अध्यक्ष कृष्ण राणा के नेतृत्व में किसानों ने तहसील में धरना शुरू कर दिया। धरने पर एसडीएम राजकुमार भारती, विधुत विभाग के एसडीओ, गन्ना समिति के सचिव व कोतवाली प्रभारी किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने एसडीएम को 24 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। धरने पर ठाकुर घासीराम, अनिल राणा, ईश्वर, संजय, बालेश्वर, लोकेश, बबलू सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...