मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- भाकियू तोमर ने शुक्रवार को सदर तहसील में विभिन्न मामलों को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा प्रदेश अध्यक्ष अंकित गुर्जर क नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता सदर तहसील पहुंचे और जबरदस्त नारेबाजी की। अंकित गुर्जन ने कहा कि खेती से जुड़े छोटे-छोटे कामों के लिए तहसील के चक्कर लगाने पड़ते है। किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है। खसरा खतौनी निकलवाने के नाम पर भी किसानों से अवैध वसूली की जा रही है। प्रशासन की मिली भगत से सड़को पर दौड़ रहे ओवरलोडिंग वाहनों से कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है। इस पर पूरी तरीके से रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन तोमर आंदो...