अलीगढ़, मार्च 5 -- फोटो.. ट्रेक्टरों में भरकर किसान पहुंचे विकास भवन, नारेबाजी की एआर कॉपरेटिव और सचिव को निलंबित करने की रखी मांग अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। किसान मजदूर संगठन किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को विकास भवन में हरदुआगंज सहकारी समिति उत्तरीय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान एआर कॉपरेटिव व समिति सचिव का घेराव किया। दोनों को निलंबित करने की मांग की। किसानों का आरोप था कि समिति ने 11 साल पहले खरीदे गए खाद बीज के नोटिस अब दिए जा रहे हैं, जबकि किसान पहले ही भुगतान कर चुके हैं। दोपहर 12 बजे करीब किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों के साथ पचास से ज्यादा किसान विकास भवन पहुंचे थे। सबसे पहले एआर कॉपरेटिव के कार्यालय गए। न मिलने पर किसान बाहर आ गए और रास्ते में धरना देकर नारेबाजी शुरु कर दी। इसके ...