बिजनौर, दिसम्बर 20 -- गंगा खादर क्षेत्र में चल रहे जमीन के विवाद ने शनिवार को तूल पकड़ लिया। फसल की जुताई करने पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों का भाकियू अराजनैतिक के नेतृत्व में किसानों ने घेराव किया। जिन्होंने वन विभाग पर माफियाओं से हमसाज होकर खादर क्षेत्र में विवाद कराने का आरोप लगाया। राजगढ़ रेंज अंतर्गत नांगल गंगा खादर क्षेत्र में वन विभाग की भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। वन विभाग की सैकड़ो बीघा भूमि पर कुछ किसानों ने फसल बो रखी है‌। जिसकी शिकायत नांगल सोती निवासी राशिद ने उच्चाधिकारियों से की थी, जिसे लेकर बृहस्पतिवार को वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में राशिद व शांति पक्ष में मारपीट हो गई थी। शांति की ओर से राशिद व एक अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। शनिवार को रेंजर विजेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम फसल ...