लातेहार, सितम्बर 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह लैम्पस में कम यूरिया आपूर्ति को लेकर शनिवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया और यूरिया खाद वितरण को बंद करा दिया। मंगरा और बरवाडीह लैम्पस के दो सौ बैग यूरिया की आपूर्ति हुई थी। यूरिया लेने के लिए लैम्पस में किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। लैम्पस समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि किसानों में यूरिया खाद वितरण किया जा रहा था। यूरिया जितना था उससे काफी अधिक किसान के रहने और कई किसानों के यूरिया से वंचित होने की जब संभावना बन गई, किसानों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। किसानों ने यह कहते हुए यूरिया वितरण को बंद करा दिया कि जब और यूरिया सरकार की ओर से भेजा जाएगा, तब सभी किसानों के बीच यूरिया का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि हंगामे के कारण यूरिया का वितरण बंद कर दिया गया है। लैम्पस में अभी लगभग 46 ...