बदायूं, अक्टूबर 16 -- वजीरगंज। ब्लाक क्षेत्र की समिति बगरैन चर्चा में है। यहां अब किसानों ने सचिव पर दूसरा गंभीर आरोप लगाया है। किसानों ने आरोप लगाया है कि समिति से किसानों को एक्सपायरी नैनो व डीएपी बेची जा रही है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर डाली है और कार्रवाई की मांग की है। ब्लाक की बगैरन में सहकारी समिति के माध्यम से किसानों को वितरित की जा रही खाद में धांधली का मामला सामने आया है। एक जांच रिपोर्ट और वीडियो के आधार पर यह खुलासा हुआ है कि समिति के सचिव द्वारा एक्सपायरी नैनो डीएपी को टैगिंग के रूप में किसानों को बेचा जा रही है। इस मामले को लेकर जिला कृषि अधिकारी ने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता को पत्र लिखकर संबंधित सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने की अपेक्षा की। शिकायतकर्ता मनोज कुमार सिंह, उपेंद्र पाल, विवेक सिंह, वीरेंद्र सिंह, म...