पटना, नवम्बर 22 -- आईसीएआर पटना के भूमि एवं जल प्रबंधन विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ। सतत कृषि विकास हेतु मृदा एवं जल संरक्षण विषय पर आयोजित कार्यशाला में बांका के 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान कानपुर के पूर्व निदेशक डॉ. मसूद अली ने मृदा एवं जल संरक्षण की टिकाऊ तकनीक अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के बीच कृषि उत्पादकता को दीर्घकाल तक बनाए रखने को कहा। उन्होंने संस्थान द्वारा किसानों एवं फील्ड कर्मियों के लिए आयोजित क्षमता-वर्धन कार्यक्रमों की सराहना की। आईसीएआर निदेशक अनूप दास ने बिहार में जलवायु-स्मार्ट एवं सुदृढ़ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता दोहराई। तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरा...