हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- उत्तराखंड में गन्ने का मूल्य 30 रुपये बढ़ाकर 405 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने के बाद सोमवार को किसानों ने गुरुकुल कांगड़ी विवि के हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया। सीएम के हेलीकॉप्टर के उतरते ही किसानों ने फूलमालाएं पहनाकर और गन्ना भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान किसानों और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें किसान पुत्र की उपाधि से सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने आभार जताकर कहा कि वे सैनिक और किसान परिवार में पैदा हुए हैं और परिश्रम-पसीना बहाकर आगे बढ़े हैं, इसलिए किसानों के हितों के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के किसान और जनप्रतिनिधि हाल ही में उनसे मिले थे और उत्तर प्रदेश से अधिक गन्ना मूल्य की मांग की थी। कहा कि जब 2021 में मुझे प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई, उसी दिन से नि...