मिर्जापुर, अगस्त 31 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। देवकली इंटर कॉलेज के परिसर में रविवार को बाजार वासियों एवं सिकंदरपुर के ग्रामीणों की संयुक्त रूप से बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों ने रानीबाग -जलालपुर संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा वितरण में विभागीय अधिकारियों पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया। किसानों का आरोप है कि कई किसानों के नाम मुआवजा की सूची में है ही नहीं। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी किसानों से संपर्क किए बिना ही मुआवजा की सूची बना ली है। किसानों ने डीएम से मिलकर मामले से अवगत कराने का निर्णय लिया। इस दौरान ग्राम प्रधान सतीश सिंह, सुजीत सिंह, श्यामजी सिंह, राजनाथ तिवारी, अमूल्य सिंह, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, पप्पू तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...