शामली, मार्च 20 -- किसानो के गन्ना भुगतान को लेकर चल रहे धरने के बीच ग्यारहवे दिन किसानो ने बजाज ग्रुप का पुतला बनाकर उसकी शव यात्रा निकली। तत्पश्चात पुतले को फूंका गया। थाना भवन बजाज शुगर मिल यूनिट के गेट पर चल रहा धरना प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी है। गन्ना भुगतान की अभी तक कोई किसानों को उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। धरने के चलते मिल प्रशासन द्वारा किसानों पर मुकदमे भी दर्ज कर दिए हैं। परंतु इसके बावजूद किसान धरने पर डटे हैं। धरने के 11वें दिन किसानों ने बजाज ग्रुप का पुतला बनाकर उसकी शव यात्रा निकाली तत्पश्चात पुतले को फूंका गया। इस दौरान किसानो का कहना था जब तक मिल प्रशासन किसानों का गन्ना भुगतान नहीं करता तब तक लगातार धरना जारी रहेगा मिल प्रशासन शासन और प्रशासन कितना भी उन पर जुल्म कर ले में नहीं हटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...