गाज़ियाबाद, अप्रैल 10 -- गाजियाबाद। वेव सिटी में धरने पर बैठे किसानों ने गुरुवार को सड़क जाम कर दी। किसानों ने आरोप लगाया कि सुबह के वक्त धरना स्थल से उनका टेंट हटाने का प्रयास किया गया। साथ ही किसानों ने महिला सिक्योरिटी गार्ड पर मारपीट करने का आरोप भी लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को शांत कर मार्ग खोला। वहीं, किसानों ने वेव सिटी थाने में शिकायत दी है। वेव सिटी से प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर बिल्डर कार्यालय के बाहर 17 मार्च से धरना दे रहे हैं। किसानों का आरोप है कि बुधवार रात कुछ लोगों ने धरने पर बैठे लोगों को हटा दिया। फिर गुरुवार सुबह जब किसान धरना देने पहुंचे, तो वहां लगे टेंट हटाने का प्रयास किया गया। साथ ही किसानों को भी धरने पर नहीं बैठने दिया। इसके विरोध में किसानों ने वेव सिटी की रोड जाम कर दी। आरोप है कि इस दौ...