नोएडा, अक्टूबर 17 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया। बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर टॉली से कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर एडीएम मंगलेश दुबे व बच्चू सिंह को ज्ञापन सौंपा। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक्टरों के साथ एकत्रित हुए और परी चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रवक्ता सुनील प्रधान ने कहा कि कई वर्षों से किसान अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलनरत है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कहा कि पिछले कई महीने पहले गौतमबुद्धनगर का सर्किल रेट बढ़ने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक लागू नहीं किया जा सका। पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि जिले में किसी भी गांव की आबादी का निस्तारण अध...