एटा, दिसम्बर 8 -- सोमवार को भाकियू भानु गुट के पदाधिकारियों ने कई लंबित मांगों को लेकर अरुणा नगर स्थित विद्युत वितरण सर्किल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। एसई से समस्या सामधान का आश्वास मिलने ही धरना समाप्त कर दिया। संगठन जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने विद्युत वितरण मंडल एटा सर्किल कार्यालय पर शहर के सुनहरी नगर में बिजली के पोल न लगाए जाने के बाद भी बिजली कनेक्शन दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। करीब दो घंटे चले धरना प्रदर्शन के बाद एसई सुभाष चंद्रा और नगरीय एक्सईएन सत्यनारायण किसान पदाधिकारियों के पास पहुंचे और 10 दिन के अंदर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद संगठन ने प्रदर्शन समाप्त कर दिया। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव संतोष यादव, किसान क्रांति दल के जितेंद्र राघव रघु, जिलाध्यक्ष राजू ठाकुर, गुलशन ठाक...