संभल, अगस्त 7 -- चन्दौसी। भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने बिजली की समस्याओं को लेकर गुरुवार को अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जुनावई बिजली घर के अंतर्गत आने वाले 65 गांवों में मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद किसानों को 4 घंटे भी बिजली नहीं मिल रही है। किसानों को 10 घंटे थ्री फेस बिजली उपलब्ध कराई जाए और प्रस्तावित बिजलीघर बनवाकर या मशीनों की क्षमता बढ़ाकर ओवरलोडिंग की समस्या को दूर किया जाए। यदि एक साप्ताह के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 18 अगस्त को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान हरयारी सिंह, रोदास, रामनिवास, राजपाल, धनीराम सिंह, कौशल क्रांतिकारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...