नोएडा, जुलाई 9 -- ग्रेटर नोएडा। भारतीय किसान यूनियन संयुक्त किसान मोर्चे के बैनर तले एक बार फिर तीनों प्राधिकरणों के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए 30 जुलाई को एक महापंचायत का ऐलान किया है, जिसके लिए गांव-गांव में जनजागरण अभियान की शुरुआत की गई है। भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने दनकौर कस्बे में बुधवार को जन जागरण अभियान के दौरान कहा कि पिछले काफी समय से जिले के किसानों की समस्या चल रही है। संयुक्त मोर्चा द्वारा पूर्व में धरना-प्रदर्शन किया गया। कई बार अधिकारियों के साथ वार्ता भी की गई। अधिकारियों द्वारा जल्दी समस्या के समाधान का आश्वासन मिला। तीनों प्राधिकरणों ने किसी भी गांव की बैक लीज पर सिर्फ कागजों में कार्रवाई की, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं किया। इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय किसान यून...