बागपत, नवम्बर 18 -- बागपत। कलेक्ट्रेट में जीवना गुलियान के किसानों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर मलकपुर शुगर मिल के गन्ना क्रय केंद्र को हटवाने और उन्हें किनौनी शुगर मिल के क्रय केंद्र से जोड़े जाने की मांग की। किसानों ने बताया कि गांव के मात्र 18 किसानों के ही बॉण्ड मलकपुर मिल से जुड़े हैं, जबकि अधिकांश किसानों के बॉण्ड पहले से ही किनौनी मिल के हैं। किसानों का कहना है कि मलकपुर क्रय केंद्र पर कम तौल की समस्या लगातार बनी हुई है, जिससे गन्ना समय पर नहीं तौल पा रहा। इस देरी के कारण उन्हें गेहूं और अन्य फसलों की बुवाई करने में भी देर हो रही है, जिससे आर्थिक नुकसान की स्थिति उत्पन्न हो रही है। किसानों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है ताकि उन्हें समय पर तौल सुविधा मिल सके और खेती प्रभावित न हो। इस दौरान आदित्य सोलंकी, हरेंद्र कुमार, अंकुल...