कौशाम्बी, जनवरी 15 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को चायल तहसील गेट के सामने मनौरी-तिल्हापुर मोड़ बाजार मार्ग पर प्रदर्शन करते हुए कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया। किसान प्रयागराज में आयोजित चिंतन शिविर में शामिल होने जा रहे संगठन के पदाधिकारियों के वाहनों को रोके जाने से नाराज थे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम अरुण कुमार ने किसानों से वार्ता कर उन्हें समझाया, जिसके बाद प्रदर्शन शांत हो गया और जाम समाप्त कर दिया गया। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी ने बताया कि प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में यूनियन की ओर से 14 जनवरी से चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जो 18 जनवरी तक चलेगा। शिविर के अंतिम दिन महापंचायत आयोजित होगी, जिसमें यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश ...