रामपुर, जून 25 -- रामपुर। भारतीय किसान यूनियन भानु की बैठक आंबेडकर पार्क में जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में एकत्रित हुए । जहां पर किसानों ने मांगो को लेकर आठ सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। किसानों ने ज्ञापन में कहा कि चीनी मिल गन्ने का करोड़ों रुपये दवाई बैठी हैं। आरोप लगाया कि डंडिया वन में अवैध कटान वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा है। बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। बिलासपुर में सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। किसानों को हर सरकारी दफ्तर में खुलेआम लूट जा रहा है। इस दौरान जसवीर सिंह,मोहम्मद अहमद, शकील अहमद,हरताल सिंह यादव ,फरहत अली खान, रेखा रानी, उर्मिला, उषा ,अंजलि, सुरेंद्र सिंह ,संतोष ,सूरजभान ,राजपाल ,वीरेंद्र सिंह ,अखिल अह...