मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- कोटवा, निसं। दिपऊ कट बंद होने से उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए गुरुवार को किसानों द्वारा बीडीओ से मिलकर बात की गई। किसानों द्वारा कट को बंद करने पर कोई एतराज नहीं जताया गया। लेकिन उससे खेती और गन्ना ढुलाई में हो रही दिक्कत पर चिंता जताई गई। साथ ही तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने और फ्लाई ओवर की मांग की गई। बीडीओ ने कहा कि वह खुद कई बार जाकर हालात को देख चुके हैं। लोगों की मांग जायज है। बीडीओ ने किसानों को सलाह दी कि आप लोग समस्या के निदान के लिए डीएम को आवेदन दें। वह भी अपने स्तर से मिलकर डीएम से आप लोगों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह करेंगे। मौके पर मुखिया मुखलाल राम ने किसानों से कहा कि प्रखंड के तमाम जनप्रतिनिधि भी जल्द ही डीएम से मिलकर एक आवेदन देकर उक्त जगह के आसपास तत्काल कोई अन्य कट खोलने और...