संभल, जुलाई 2 -- तहसील सभागार में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक असली) द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपजिलाधिकारी डॉ. वंदना मिश्रा, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य किसानों की समस्याओं पर संवाद स्थापित कर त्वरित समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना रहा। यूनियन के प्रतिनिधियों ने अधिकारियों के समक्ष 11 सूत्रीय मांगों को विस्तार से प्रस्तुत किया, जिनमें बिजली संकट, कृषि से जुड़ी समस्याएं, नहरों की सफाई, समय पर खाद एवं बीज की उपलब्धता जैसे ज्वलंत मुद्दे प्रमुख रहे। यूनियन ने इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की और प्रशासन से ठोस कार्ययोजना लागू करने का अनुरोध किया। उपजिलाधिकारी डॉ. वंदना मिश्रा ने यूनियन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याएं सर्वोच्च प्राथमिकता...