लखनऊ, जून 5 -- निगोहां उपकेंद्र के बैरी मंगटैया गांव में बीच रास्ते मे बिजली का पोल लगाने से नाराज किसानों ने मोहनलालगंज ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। नाराज किसानो ने बिजली अभियंताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश महासचिव दिनेश यादव ने बताया कि बैरी मंगटैया गांव में बीच रास्ते से पोल हटाने को लेकर कई बार एसडीओ निगोहां से लिखित शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद रास्ते से बिजली का खंभा नहीं हटाया गया। इससे गांव में लोगो के घरो तक ट्रैक्टर ट्राली से निर्माण सामग्री, चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पा रही है। उन्होंने एसडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द बिजली का पोल नहीं हटा तो 11 जून को निगोहां उपकेंद्र का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के लखनऊ मंडल महामंत्री हरिपाल वर्मा, जिला महामंत्री रामसि...