बरेली, जून 1 -- गन्ने की फसल बेहतर पैदावार करने के लिए सेमीखेड़ा चीनी मिल से जुड़े किसानों ने अमरोहा जाकर प्रगतिशील गन्ना किसानों की फसल उगाने के तरीके को जाना। किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा से जुड़े 25 सदस्यीय कृषक दल एक्सपोजर भ्रमण के लिए पेड़ी गन्ना से अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु प्रदेश के अन्य चीनी मिलों को जनपद बिजनौर की द्वारिकेश शुगर मिल, अफजलगढ़ और बहादरपुर का भ्रमण किया। भ्रमण पर आए हुए कृषकों को ग्राम लोहारवाली के कृषक अक्षांश सिंह एवं श्रेय विशेष सिंह के प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया। सेमीखेड़ा चीनी मिल के जीएम किशनलाल और गन्ना सचिव भोजीपुरा ने हरी झंडी दिखाकर जनपद बिजनौर के लिए रवाना किया। बिजनौर में भ्रमण दल के कृषकों ने पेड़ी प्रबंधन संयंत्र (आएएमडी) द्वारा तैयार की गई कोशा 13235 किस्म के गन्ने की पेड़ी, को 0118 गन्ने की द...