मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में नगर के पथरहिया स्थित विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिले के किसानों ने बाढ़ से प्रभावित किसानों के सभी प्रकार का ऋण माफ करने और क्षतिग्रस्त फसलों का फसल बीमा का लाभ व क्षतिपूर्ति Rs.25 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। किसानों ने पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था व बाढ़ के कारण जिन किसानों के मकान गिर गए हैं उनको पक्का आवास दिलाने व बिजल के गिरे हुए खंभों का दुरूस्त कराने की मांग की। कहाकि बाढ़ का पानी घटने से संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोकने के लिए दवाओं का छिड़काव तत्काल कराया जाए। इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए निर्वाध रूप से 20घंटे बिजली, सभी सहकारी समितियो पर यूरिया खाद प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराने की व्य...