चंदौली, नवम्बर 17 -- शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। शहाबगंज विकासखंड के केरायगांव में सोमवार को तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ चले गौरवशाली एवं ऐतिहासिक किसान आंदोलन की जीत की पांचवीं वर्षगांठ पर किसान विकास मंच की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में किसान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को किसान-मजदूर विरोधी बताते हुए जमकर निशाना साधा। किसान विकास मंच के अध्यक्ष राधेश्याम पांडेय ने कहा कि सरकार ने कृषि कानून वापस लेते समय एमएसपी गारंटी कानून लाने का वादा किया था, लेकिन आज तक उसे लागू नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जो सरकार किसानों को उनके उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित नहीं कर सकती, वह किसान हितैषी कैसे हो सकती है। यह किसानों के लिए बड़े संकट का संकेत है। प्रमुख विचारक श्याम बिहारी सिंह ने कहा कि कोरोना महामार...