बिजनौर, मई 21 -- बिजनौर। आयुक्त गन्ना एवं चीनी उद्योग उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में पेड़ी गन्ना से अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु प्रदेश के अन्य चीनी मिलों को जनपद बिजनौर के चीनी मिल क्षेत्रों का प्रगतिशील कृषकों को भ्रमण कराने के निर्देश दिए गए। बुधवार को द्वारिकेश चीनी मिल फरीद पुर के 25 कृषक ,धामपुर बायो आर्गेनिक मीरगंज के 20 कृषक, जनपद बरेली चीनी मिल टिकोला जनपद मुजफ्फर नगर के 20 कृषक, अगवान पुर जनपद मुरादाबाद के 18 कृषक चीनी मिल राजपुरा जनपद सम्भल के 25 किसानों द्वारा चीनी मिल बरकातपुर क्षेत्र का भ्रमण कराया गया। कृषकों को सर्व प्रथम चीनी मिल बरकातपुर के फार्म का भ्रमण कराया गया। चीनी मिल मीरगंज एवं फरीद पुर के किसानों को ग्राम तिसोतरा के प्रगति शील कृषक कुलबीर प्रधान के फार्म का भ्रमण कराया गया। कुलवीर द्वारा गन्ना अपने फार्...