आगरा, जून 19 -- डीएम ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर किसानों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने अलग अलग तरह की समस्याएं बताईं। जिनके समाधान के लिए डीएम ने संबंधित विभागों से आए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही समाधान की रिपोर्ट देने को भी कहा। बुधवार को डीएम मेधा रूपम ने किसान दिवस में आए किसानों की बात सुनीं। किसानों ने चकोरी का भुगतान होने पर प्रसन्नता जताई। ये समस्याएं बताईं किसानों ने -गन्ना भुगतान से संबंधित भी किसानों द्वारा शीघ्र भुगतान के लिए मांग की गई। -एक किसान द्वारा मक्का में दाने ना पढ़ने की भी शिकायत दर्ज कराई गई। -बिजली विभाग की समस्या भी किसानों की रही कि उनके फॉर्म की एस्टीमेट को संशोधित किया जाए। -आगामी वर्ष में चकोरी के उत्पादन करने वाले किसानों और संयंत्र संचालक के बीच एक अनुबंध किया जाए। -बिजली की खराब पड़ी...