चंदौली, जून 17 -- नौगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ तहसील सभागार में सोमवार की दोपहर उपजिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान सिंचाई संबंधित समस्याओं पर मंथन किया गया। वही बैठक में शामिल किसानों ने सिंचाई संबंधित समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम ने जल्द ही समस्या दूर कराने की बात कही। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में किसानों ने क्षेत्र में स्थित बंधियों, कुलावा, नालियों का मरम्मत और समुचित सफाई कराने की बात कहीं। आरोप लगाया कि खेतों की सिंचाई के उपयोग में बंधियों का पानी समय पर नहीं छोड़ा जा रहा है। कहा मछली ठेकेदार बंधियों का पानी रोक दे रहे है। इससे पानी की काफी अभाव हो गया। जबकि आजकल धान की नर्सरी डालने का पीक सीजन चल रहा है। लेकिन पानी के अभाव में किसान परेशान है। समय से बारिश नहीं होने के कारण किसान बंधी, कुला...