लखनऊ, नवम्बर 15 -- प्रशासन ने किसानों की फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया में हो रही देरी और तकनीकी समस्याओं को गंभीरता से लिया है। जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार गौंड और सहायक निबंधक सहकारिता वैशाली सिंह ने शनिवार को निगोहां के दर्जनों सीएससी कॉमन सर्विस सेंटरों (सीएससी) का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने किसानों और सीएससी संचालकों से बात कर समस्याएं सुनी। फार्मर रजिस्ट्री के आवेदन में सर्वर स्लो, तकनीकी त्रुटियों और भीड़ की दिक्क्तें बतायी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सर्वर संबंधी दिक्कतों को जल्द ठीक कराया जाएगा। सभी सीएससी संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों से निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली न करें। शिकायत मिलने पर संबद्ध संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राम सचिवों को निर्द...