बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक प्रखंड के पुरी गांव के किसानों ने तेज आंधी-पानी से रबी फसलों को हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है। शनिवार को दर्जनों किसान गिरियक अंचल कार्यालय पहुंचे और अंचलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि गेहूं की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। तेज हवा से कटाई के लिए रखी गई फसलें उड़ गईं, जिससे भारी नुकसान हुआ है। सुरेश प्रसाद सिंह, जयराम सिंह, रामाशीष प्रसाद समेत अन्य किसानों ने प्रशासन से शीघ्र सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है। अंचलाधिकारी ने किसानों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सर्वे कराया जाएगा और राहत कार्य शुरू होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...