नोएडा, मई 13 -- रबूपुरा, संवाददाता। किसानों ने मंगलवार को यमुना प्राधिकरण की टीम को खदेड़ दिया। प्राधिकरण के कर्मचारी प्रस्तावित सेक्टर-10 में विकास कार्यों के लिए जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे। किसानों के विरोध के कारण कर्मचारियों को मशीनों के साथ वापस लौटना पड़ा। किसानों ने समस्याओं का समाधान किए बिना जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद गांव में पंचायत कर ऐलान किया कि जब तक आबादी निस्तारण समेत उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा, तब तक एक इंच भी जमीन प्राधिकरण को कब्जाने नहीं दी जाएगी। यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित सेक्टर-10 के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। सेक्टर निर्माण के लिए अकालपुर, म्याना और मकसूदपुर गांव निवासी किसानों में मुआवजा ...