नोएडा, सितम्बर 15 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। किसानों ने सोरखा गांव के ग्रामीणों पर दर्ज केस वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर का घेराव किया। इसके बाद किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मुलाकात की। अफसरों ने आश्वासन दिया है कि दर्ज केस को वापस लिया जाएगा। तीन दिन में जमीन को चिह्नित कर किसान को निर्माण की अनुमति दे दी जाएगी। नोएडा प्राधिकरण की टीम बीते शुक्रवार को सोरखा गांव में अतिक्रमण हटाने गई थी। इस दौरान किसानों और प्राधिकरण की टीम के बीच विवाद हो गया था। इस प्रकरण में नोएडा प्राधिकरण में तैनात एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया जा चुका है। इसके अलावा किसानों और प्राधिकरण ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इससे किसानों में रोष फैल गया। किसानों ने कहा कि प्राधिकरण की टीम...