मिर्जापुर, नवम्बर 10 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद । अहरौरा मेन कैनाल से हो रहे लिकेज को बंद करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों का तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा, सीओ चुनार मंजरी राव,अधीक्षण अभियंता विजय कुमार व अधिशासी अभियंता हरिशंकर प्रसाद ने किसानों का धरना समाप्त नहीं करा पाए। किसानों ने एसडीएम चुनार के अनुरोध पर 72 घंटे बाद चक्का जाम की कार्रवाई को स्थगित कर दिए है। भाकियू के नेताओं का कहना है कि यदि एक सप्ताह के अंदर मेन कैनाल के सीपेज को बंद नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। धरना स्थल पर संगठन के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री प्रहलाद सिंह ने कहाकि अहरौरा मेन कैनाल से 80 से 90 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की दर से बां...